तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। घटना देहरा के कुंदली हार में घटी जहां नीलगाय से बाइक की टक्कर होने पर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान साहिल कौशल(27) पुत्र कुशल चंद मूल रूप से ज्वालामुखी के कोपड़ा गगडूही के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक देर रात शादी का काम करके बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान ज्वालामुखी से देहरा के रास्ते में नील गाय अचानक सड़क पर आ गई और बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सहित युवक भी पुली से नीचे झाड़ियों में गिर गया। टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में पिता और एक बहन है। मां का पहले ही निधन हो चुका है।