तुफान मेल न्युज, पंडोह.
जिला मंडी के चंडीगढ़-मनाली नेश नल हाईवे पर पंडोह के साथ लगते तीन पीपल गुरुद्वारा के पास का है, यहां एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। इसके अलावा एक अन्य राहगीर भी वाहन की चपेट में आया है, जोकि जख्मी हुआ है। घायल शख्स का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान 20 वर्षीय पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी छोल खंडैल नांडी के रूप में हुई है जबकि घायल नेपाल निवासी विष्णु बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पंडोह से मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीपल गुरुद्वारा के पास एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और एक अन्य राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया।
इस हादसे के दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू की। हादसे की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है।