तुफान मेल न्युज, काँगड़ा.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति की नशे में धुत्त होकर शीशा खाने से मौत हो गई है। वही कांगड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति पिछले कई दिनों से लगातार शराब पी रहा था। महिला ने बताया कि देर रात तक उसका पति घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी
काफी देर ढूंढने के बाद वह खड्ड के पास शराब के नशे में धुत्त मिला। जिसके बाद व्यक्ति ने बताया कि उसने शराब के नशे में शीशा खा लिया है। इसके बाद तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्स्कों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लिहाज़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।