तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। व्यापार मंडल कुल्लू द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार यदि किसी संस्था को अपनी मांगों के समर्थन में बाजार बंद करवाना है तो उन्हें व्यापार मंडल कुल्लू को कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देना पड़ेगा । अभी 19 फ़रवरी 2024 सोमवार को कुल्लू बंद का जो आवाहन कुछ आंदोलनकारियों द्वारा किया गया है, व्यापार मंडल अपने नियमों के अनुसार इसका समर्थन नहीं करता है । अत: सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि वो व्यापारियों के तथा जनहित में इस बंद में समर्थन न दे और आंदोलनकारियों से भी आग्रह है कि वो ज़बरदस्ती दुकानों को बंद करवाने का प्रयास न करें । इस बारे पुलिस अधीक्षक कुल्लू से भी निवेदन किया गया है कि किसी भी प्रकार से व्यापारियों को परेशान न किया जाये और वो उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करें । यह जानकारी व्यापार मंडल के प्रधान मदन सूद एवं समस्त कार्यकारिणी सहित मुख्य संरक्षक दिनेश सेन व संरक्षक मण्डल सदस्यों द्वारा मीडिया के माध्यम से सभी संबंधित पक्षों से साँझा की जा रही है ।
व्यापार मंडल कुल्लू नहीं करेगा विजली महादेव रोपवे के विरोध का समर्थन
