तुफान मेल न्युज, शिमला.
प्रदेश में शनिवार शाम से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान ऊँचे क्षेत्रों पर बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की भी अपील की है।

मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किये गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 22 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। आज रात से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कई स्थानों पर पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
