तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देवभूमि कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें दिल्ली के एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। घायल को CHC जरी में उपचार के लिए दाखिल कर दिया है। यह घटना
भुंतर-मणिकर्ण मार्ग में ढुंखरा के पास घटी। घटना में एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के ढूंखरा नामक स्थान में भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग पर एक गाड़ी नंबर डीएल.-10 सीएच-9276 फोर्ड ढूंखरा नाले में करीब 50 मीटर नीचे जा गिर गई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। जिन्हे पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने घायल व्यक्ति आसिफ पुत्र मोहमद इकबाल निवासी बी–64 विजय विहार फेस–1 रोहणी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली–1110085 उम्र 24 वर्ष को मृत घोषित किया तथा दूसरा घायल व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
ब्रेकिंग: सड़क दुर्घटना में दिल्ली के एक पर्यटक की मौत, दूसरा घायल
