देखें वीडियो,,,,मनाली के समीप रांगड़ी में बस अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी, छोटी गाड़ी भी आई चपेट में, कोई जानी नुकसान नहीं,दो व्यक्ति को साधारण चोट

Spread the love

तुफान मेल न्युज, मनाली.

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पुलिस थाना मनाली के क्षेत्राधिकार में रागंड़ी के पास समय 01.00 बजे दिन एक बस न0-UP22 AT 0637 सड़क के साईड मे उतराई में खड़ी थी जो कि उतराई होने की बजह से अपने आप सड़क पर चल पड़ी और उपरोक्त गाड़ी के आगे खड़ी तीन गाडियों HP01S-2181 अल्टो कार, HP82A-3693 अल्टो कार K-10 व HP01K-6381 Swift Dezire को टक्कर मार दी। जिससे उपरोक्त सभी गाडियों को काफी नुकसान हुआ है तथा दो व्यक्ति को साधारण चोट लगी है। उक्त घटना के सन्दर्भ में बस चालक उपरोक्त के द्वारा इस तरह लापरवाही बरतने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना मनाली मे अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!