तुफान मेल न्युज, भुन्तर.
इं० राम सिंह यादव सहायक अभियन्ता, विद्युत उपमण्डल, एच.पी.एस.ई.बी.लि. भून्तर ने जानकारी दी कि 132 के.वी. बरशैनी छरीर ट्रांसमिशन लाइन में सिंट्रेगिंग और सैगिंग कार्य को करने के लिए 16 फरवरी 2024 और 17 फरवरी 2024 को 11 केवी शाट फीडर के अन्तर्गत्त अन्तर्गत आने वाले गांव हाथीथान, जिया, पारला भून्तर, शाट, छन्नीकोड, नरोगी, रतोचा. भरेन, जालुग्रा, व आसपास के इलाके में सुबह 09:00 बजे सायं 6:00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपरोक्त तिथियों में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।