तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर स्थिति साफ हो गई है। कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार को अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। अभिषेक मनु सिंघवी आज ही शिमला आकर नामांकन दाखिल करेंगे।

इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से मंजूरी दी गई है। 15 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल होने हैं।
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव 27 फरवरी 2024 को होना है। राज्य विधानसभा के निर्देश के अनुसार उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2024 तक अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करना होगा। 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक और बीजेपी के 26 विधायक हैं। ये सीट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खाली होने के बाद भरी जानी है। वहीं राजस्थान से सोनिया गांधी को राज्य सभा के लिए अधिकृत किया है।