तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू का प्रतिनिधि मंण्डल अध्यक्ष संजीव भारद्धाज की अध्यक्षता में उपायुक्त तोरुल एस रवीश से मिला। जिसमें उपायुक्त का कुल्लू में बतौर अपनी सेवाए प्रारंम्भ करने का स्वागत किया गया तथा सरकार की नितियों का जन जन तक पहुचाने के लिए सभी कर्मचारियों की ओर से उपायुक्त को आश्वासन दिया गया। इसके साथ साथ कर्मचारियों की समस्याएं व मांगें भी उपायुक्त के सामने रखीं तथा उनके निवारण एवं निराकरण के लिए जेसीसी की बैठक करवाने का भी आग्रह किया।

उपायुक्त ने सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रतिनिधि मंण्डल की बातें सुनी और उनके निराकरण का सकारात्मक आश्वासन भी दिया। इस प्रतिनिधि मंण्डल में तेजा सिंह, तेज राम शर्मा महासचिव, हेमन्त शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, पूजा महिला उपप्रधान, नरेश कौंडल, देव सिंह जोशी, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अमितोश भारद्वाज, संजीव कुमार, मनीश शर्मा, मीरा, यामिनी, तेजिन, दिनेश कुमार, तेजेन्द्र, मान चन्द, दिवान चन्द, हेम राज, संजीव कुमार, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, मंगलानन्द, अनिता, विद्या प्रकाश, चेत राम इत्यादि ने भाग लिया।