तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ जी के प्रमुख छड़ीबरदार महेश्वर सिंह का FB पेज हैक हो चुका है। हैकर अजीव हरकतें कर रहा है और अश्लीलता भी परोस रहा है। अब हैकर ने पासवर्ड भी बदल दिया है और फेसबुक का पूरा संचालन अपने हाथ ले लिया है। महेश्वर सिंह ने अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स से अपील की है कि वे उनके फेसबुक पेज में रिपोर्ट करें ताकि फेसबुक पेज बंद हो सके और हैकर इसमें हरकत न कर सकें। महेश्वर सिंह ने सर्व साधारण से अपील भी की है।
🚨सभी ध्यान दें 🚨
मुझे आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि आज मेरे फेसबुक पेज के साथ छेड़छाड़ की गई। यदि आपके सामने कोई असामान्य पोस्ट आती है, तो कृपया ध्यान रखें कि यह मेरी ओर से नहीं है, बल्कि किसी हैकिंग घटना का परिणाम है।
मैंने समस्या को हल करने और अपने खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। आपकी समझ और समर्थन बहुत मायने रखता है। निश्चिंत रहें, भविष्य में कोई भी संदिग्ध पोस्ट मेरी ओर से नहीं बल्कि शरारती हैकर्स का काम है।
आपकी समझ के लिए धन्यवाद, और यदि आपके पास स्थिति के बारे में कोई चिंता या प्रश्न हैं तो बेझिझक संपर्क करें। सतर्क रहें और ऑनलाइन सुरक्षित रहें! 🔒
सुरक्षित रहेंऑनलाइन
