विधायक सुरेंद्र शौरी ने जनता को दी सौगात
ग्राम पंचायत चनौंन के घरटगाड़ में सामुदायिक केंद्र का हुआ विधिवत उद्वघाटन
ग्राम पंचायत चनौंन की जनता ने जताया विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार
विधायक ने मठीयाना दँधार सड़क हेतु पांच लाख और घरटगाड़ लाइब्रेरी हेतु की दो लाख की घोषणा
स्थानीय महिला मंडल को पच्चीस हज़ार की हुई घोषणा ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं को मिलेगी मदद
तूफान मेल न्यूज,बंजार। बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत चनौंन के घरटगाड़ में सामुदायक भवन व सामान्य केंद्र का विधिवत उदघाटन किया ग्राम पंचायत चनौंन की जनता ने विधायक सुरेंद्र शौरी का यहाँ पधारने पर भव्य स्वागत किया ।
इसके पश्चात स्थानीय पंचायत द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया ।

स्थानीय पंचायत के प्रधान चेत राम ने विधायक सुरेंद्र को टोपी और मफलर से समानित किया और उन्होंने जनता से बात चीत करते हुए कहा कि विधायक शौरी वेहरत कार्य करते हैं और उन्होंने जो कहा वो कर के दिखाया है इस मौके पर बंजार खण्ड के प्रधानों के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि जनता आज विधायक सुरेंद्र शौरी के कार्यों से संतुष्ट हैं और इस वेहतर कार्य का वेहतर परिणाम जरूर मिलेगा इसके बाद पंचायत समिति उपाध्यक्ष डूर सिंह ने दनधार की जनता के साथ अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुत जल्द ही उनकी निर्माणधीन सड़क का भूमि पूजन करेंगे और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में सहयोग मिलने की उम्मीद जताई है ।
इसके बाद विधायक सुरेंद्र शौरी ने जन सभा को सामुदायक भवन व सेवा केंद्र की वधाईं दी उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि वे वेहतर कार्य करते रहते है

उन्होंने कहा कि प्रधान कुशल हो तो बजट का प्रावधान आसानी से हो सकता है उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं होती है इसलिए सड़कों को निकालने के लिए हम आगे रहते है उन्होंने मगडूल सड़क का भी ज़िक्र भी किया और कहा कि हमने ईमानदारी से पूरा काम करने की कोशिश की है उन्होंने फिर से विधायक बनने पर जनता का आभार जताया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम अधिकतर दुःख सुख में जनता के साथ रहने का प्रयास करते हैं
उन्होंने कॉग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बंजार बाईपास जल्द क्यों नही बन पा रहा
आज सरकार को बने चौदह महीने हो गए लेकिन एक भी कार्य नहो हो पा रहा ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे ।

उन्होंने देउठा सड़क को थनी होते हए शागड पहुंचे जिसके लिए बजट का प्रावधान होना चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो संस्थान और स्वास्थ्य केंद्र डीनोटिफाई किये हैं उन्हें सता में आने पर सबसे नोटिफाई करेंगे। इस मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष डूर सिंह पूर्व प्रधान जय सिंह पूर्व प्रधान जय सिंह प्रधान चेत राम प्रधान विजय ठाकुर सहित वरिष्ठ प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।