तुफान मेल न्युज, बिलासपुर.
जिला बिलासपुर में बने एम्स में एमबीबीएस के एक छात्र ने होस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई है . जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक ने किस कारण वश ऐसा कदम उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं मृतक छात्र की पहचान परीक्षित (21) पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एमबीबीएस सेकंड इयर के छात्र होस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। जिसके बाद छात्र को गंभीर हालत में इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।वहीं सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इस संबंध में अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
एमबीबीएस के छात्र ने होस्टल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत
