तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छरोडनाला कैंची मोड पर यातायात चैंकिग/ नाकाबंदी के दौरान प्रदीप (33 बर्ष) पुत्र श जोगी राम निवासी गांव व डाकघर पधीपुर तहसील बैरी जिला झज्जर (हरियाणा) के कब्जा से 756 ग्राम चरस बरामद की है।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सियूंड नाकाबंदी के दौरान एक कार HP 01 D 5906 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो अभिलाष (34 वर्ष) पुत्र देव राज निवासी टीलू डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा के कब्ज़ा से 279 ग्राम चरस बरामद की है तथा वाहन को संजीव कुमार (38 वर्ष) पुत्र माली राम निवासी नड्डी डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा चला रहा था ।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू व भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । अभियोगों में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।