Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोशन लाल कार्यक्रम का किया शुभारंभ
छात्रों ने बहुत सुंदर रंगोली को तैयार करते हुए “सड़क सुरक्षा” का दिया संदेश
55 छात्रों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाकर सड़क सुरक्षा की महत्ता को दर्शाया
तुफान मेल न्युज,कुल्लू.
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पिछले कल 9 फरवरी 2024 को छात्रों को जागरूक करने के लिए “पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ” का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोशन लाल के द्वारा किया गया ।
सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो0 ज्योति चरन ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 55 छात्रों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाकर सड़क सुरक्षा की महत्ता को दर्शाया।
आज 10 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और एक बार फिर से छात्रों ने उत्साह दिखाते हुए ,बहुत सुंदर रंगोली को तैयार करते हुए “सड़क सुरक्षा” का संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 ज्योति चरन ने जानकारी दी कि महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत जो भी कार्य अथवा कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें रोटरी क्लब कुल्लू भी इसके सदस्य के रूप में शामिल है और अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ रोशन लाल के द्वारा किया गया और विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब कुल्लू के सचिवश्री अभिषेक सूद तथा रोटेरियन राजीव विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाये जा रहे रंगोली की प्रशंसा की। रोटरी क्लब कुल्लू की ओर से अभिषेक एवम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोशन लाल ने कॉलेज के सड़क सुरक्षा क्लब को भावी कार्यक्रम के लिए अपने शुभकामनाएं दीं।सड़क सुरक्षा महीना के अंतर्गत अगले सप्ताह नेचर पार्क मौहाल का एक दिवसीय भ्रमण होगा जिसमें छात्रों को ट्रैफिक पार्क को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे।