तुफान मेल न्युज, बिलासपुर.
हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही मामला बीती रात
जिला बिलासपुर के अंतर्गत जुखाला के पास सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जुखाला के पास बाड़नू मे एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ है. जो ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ उसका नं HP11 4786 है . इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई है . वही दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है ओर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें ट्रक चालक की पहचान सोनू उर्फ (सुमन) s/o रतन लाल गांव बाडनू जो स्थानीय निवासी था ओर गत रात को ट्रक लेकर अपने घर जा रहा था और बाड़नू रोड़ पर बीती रात यह दुर्घटना हुई है और पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद शव को परिजनों को सौम्प दिया जायेगा.
ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने से ट्रक चालक की मौके पर मौत
