तूफान मेल न्यूज,भुंतर। कुल्लू भुंतर के सराबाई में स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ की जागृति में आनंद मार्ग का त्रिदिवसीय सेमिनार दिनांक 9 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 11 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्र की ओर से आनंद मार्ग प्रचारक संघ के दिल्ली सेक्टर के सेक्टोरियल इरॉज सेक्रेट्री आचार्य मेघदीपानंद अवधूत मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम आनंद मार्ग प्रचारक संघ की कुल्लू यूनिट द्वारा आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में सेमिनार के तीन विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार के पहले दिन का विषय रहा – आर्थिक गतिशीलता। इस विषय पर चर्चा करते हुए आचार्य जी ने बताया कि समाज में आर्थिक गतिशीलता का होना आवश्यक है। इसके न होने से समाज पूंजीवाद का गुलाम बन कर रह जाता है। आर्थिक गतिशीलता बनाए रखने के लिए हमें आर्थिक नीतियों में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। इन नीतियों का आधार यदि नैतिकता होगी तब जाकर ये नीतियां समाज के हित में होंगी। आचार्य जी ने यह भी बताया कि समाज के सभी दुर्नितियों से छुटकारा पाने के लिए एकमात्र उपाय है श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा प्रदत्त ‘प्रउत’ व्यवस्था को लागू कराना। इसके लिए सभी नैतिकवान लोगों को एकजुट होकर विचार करना ही होगा।
आनंद मार्ग का त्रिदिवसीय सेमिनार आरंभ,तीन विषयों पर होगी चर्चा
