तुफान मेल न्युज, कुल्लू
पुलिस थाना कुल्लू के अन्तर्गत ज़री चौकी के समीप राजेंद्र कुमार सपुत्र भगतो राम निवासी गणवाह डाकघर खरोटी तहसील सलूणी, ज़िला चंबा के कब्ज़ा से गाड़ी नंबर HP 01K 5594 में 412 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
412 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
