Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,आनी
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विकास खंड आनी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह काली नाग लढागी-1 की एक बैठक मंगलवार को
लढागी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समूह की प्रधान चम्पा कली ने की।बैठक में समूह की सभी महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समूह की प्रधान चम्पा कली ने बताया कि उनके समूह की महिलाओं ने अपने स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार की राह पकड़ी है। जिसके तहत समूह की महिलाओं ने हस्त शिल्प को बढ़ाबा देते हुए. पिछले दिनों से जुराबें. सबैटर. पुडें. रस्सी और स्कार्फ बनाने काम शुरू किया है । वहीं समूह की सचिव गीता देबी ने कहा कि महिलाएं समाज का बहुत जरूरी हिस्सा है । आज के समय में महिलाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है । महिलाएं अभी भी समाज में बहुत पिछड़ी हैं । बैठक में प्रधान चम्पा कली ने कहा कि बिभाग द्वारा दिए हुए फंड का समूह सही सदुपयोग कर रहा है । समूह की महिलाओं ने हस्त शिल्प के अलावा पिछले महिने आलू. लहुसन और मटर की पैदावार को भी बढ़ाबा दिया है ।
समूह ने फैसला किया है कि 13 फरबरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव में दृष्टिहीन बाधित लोगों.अपंगों को चिन्हित करके उनकी मदद की जाएगी और उन्हें समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गयीं गर्म जुराबें निशुल्क: वितरित की जाएंगी। वहीं समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को गांब के सार्वजनिक रास्तों की सफाई भी की जाएगी ।
वहीँ समाज सेवी पदम प्रभाकर ने कहा कि वे क्षेत्र में महिलाओं की एकता और जागरूकता लाने के लिए कार्य करेंगे और इसके साथ ही सभी ग्रुपों को सक्रिय किया जायेगा। पदम प्रभाकर ने कहा कि आने बाले समय में सभी समूह की महिलाओं का क्षेत्र बाईज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी बिभागीय अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। इस बैठक में समूह की प्रधान चंम्पाकली. सचिव गीता देबी के अलाबा सदस्या रानी देबी. हीरा देबी. स्वीटी. सुमा देबी. सीमा देबी व गीता लगाल सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।