तूफान मेल न्यूज,किन्नौर। जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर पांगी नाला के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक वाहन सड़क से लुढ़क कर सतलुज नदी में समा गया। इस दुर्घटना में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इसके अलावा हदसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति के ताबो का एक व्यक्ति और तमिलनाडु के रहने वाले 2 लोग इनोवा गाड़ी में सवार होकर काजा से शिमला की तरफ जा रहे थे।
लेकिन इसी दौरान जैसे ही वह पांगी नाला के पास पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे सतलुज नदी में गिर गई। इस दौरान चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सतलुज नदी में गिर गया जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ।
स्थानीय लोगों को जब दुर्घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही लापता हुए दोनों व्यक्तियों को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जालटा ने पुष्टि की है।