तुफान मेल न्युज, चम्बा.
जिला चंबा के ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल गांव में तीन मकान आग की भेंट चढ़ गए। इन मकानों में से एक मकान में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा था जो जलकर राख हो गया। बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में रखा सामान भी जल गया है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, 1 मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 2 अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से उठने वाले धुएं से जब मकानों के अंदर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा तो वे जान बचाने के लिए मकान से बाहर भागे जहां उन्होंने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने मकानों में लगी आग को बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आग को बुझाने का ठोस साधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों की आंखों के सामने तीन मकान जलकर राख हो गए। गांव तक सड़क सुविधा नहीं होने के कारण दमकल विभाग की टीम भी मदद के लिए वहां नहीं पहुंच सकी।
चम्बा में तीन मकान चढ़े आग की भेंट
