तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारी बर्फवारी के बाद शनिवार को प्रीणी गाँव वासियों ने एकत्रित होकार खुद ही पेयजल लाइन को ठीक करने का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों ने ढाई इंच की मोटी पेयजल पाइप को घसीट कर लगभग 2 किलोमीटर दूर स्रोत तक खड़ी चढ़ाई में बर्फीले रास्तों से होकर पहुंचाया। उसके बाद पाइप लाइन को मुख्य पेयजल लाइन को जोड़ा । लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक गाँव के नलों में पानी पहुंच गया।
प्रीणी गाँव कमेटी के प्रधान शिवदयाल, चुनी लाल कमेटी के सभी सदस्य, मनाली मंडल बीजेपी के अध्यक्ष ठाकुर, दास पूर्व बीडीसी सदस्य गोपाल सिंह नेगी, प्रीणी के सभी गाँव वासियों और पेयजल के कर्मचारी राम लाल, रेवत राम ने अपना भरपूर सहयोग दिया
पूर्व बीडीसी सदस्य गोपाल नेगी ने बताया कि ग्रामीणों ने एकजुटता से कार्य कर पानी पहुंचाया। उनके अनुमान भूस्खलन से पाइप लाइन टूट गई थी। उन्होंने कहा कि स्थायी समाधान के लिए एक अन्य जल स्रोत से पानी लाना होगा। ग्रामीण इसकी लंबे अरसे से मांग कर रहे हैं।