तुफान मेल न्युज, चंबा.
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भटियात की टुंडी पंचायत में करंट लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान गगन सिंह पुत्र थोलो राम निवासी गांव बाड़ी टुंडी के रूप में हुई है। सीएचसी समोट में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार गगन अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गया था। इस दौरान दोपहर बाद अपनी भेड़-बकरियों के लिए पेड़ से चारा काट रहा था कि पेड़ की टहनी 33 केवी मुख्य लाइन के संपर्क में आ गई। गगन सिंह इसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्राम पंचायत टुंडी के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद लाेग मौके पर पहुंचे लेकिन गगन सिंह बुरी तरह झुलस चुका था।