तुफान मेल न्युज, जरी.
मनीकरण घाटी के जरी के कैंची मोड़ पर एक पर्यटकों की गाड़ी आज वीरवार को सुबह के समय गिरने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटकों की गाड़ी जरी से दो किलोमीटर की दूरी पर कैंची मोड़ में सड़क से नीचे को गिरी गयी है. मणि करण सड़क मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है. आपको बता दें की जुलाई माह में जब आपदा के समय भारी बारिश से यहाँ पर पूरी सड़क टूट गयी थी. उसके विभाग द्वारा वेकल्पिक सड़क मार्ग बनाया गया था . लेकिन उसके बाद इस मार्ग को ठीक नही किया गया है. वहीं मनि करण होटल एसोसिएशन के प्रधान किशन ठाकुर ने विभाग से इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है उन्होंने बताया की इस सड़क मार्ग में हर दिन लम्बा जाम लगा देखने को मिलता है और जगह जगह गड्डों से भरे पड़े हुए है. उन्होंने बताया की 31 दिसम्बर और न्यू इयर में भी पर्यटकों को जाम दे जूझना पड़ा था. इसी स्तिथि को देखते हुए सड़क मार्ग को विभाग से मुरम्मत करने की मांग की है.ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके.