तूफान मेल न्यूज,केलांग। लाहुल- स्पीति के उदयपुर ब्लाक के आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर तिन्दी पंचायत के राहुल ठाकुर को जिला व ब्लाक कांग्रेस के समस्त कार्यकताओ ने बधाई दी है।

उधर राहुल ठाकुर ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक लाहुल- स्पीति रवि ठाकुर,,जिला अध्यक्ष गयलसर ठाकुर,प्रदेश कांग्रेस सचिन प्यारे लाल व प्रदेश आदिवासी आरगनाइजिंग सचिव महेश शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया। राहुल ठाकुर ने बताया कि वह अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए भरसक प्रयास करेगे।