तुफान मेल न्युज, भुन्तर
पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा 28 जनवरी को हाथीथान फोरलेन में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक कार की चेकिंग की गयी. जिसमे चेकिंग के दोरान् पुने राम (44 बर्ष) पुत्र मंगर राम निवासी गाँव सरोट तहसील बंजार व मानसुख (25 बर्ष) पुत्र जय राम निवासी गांव फरियारी तहसील बंजार के कब्ज़ा से 616 ग्राम चरस / कैनबिस बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण ज़ारी है।