तुफान मेल न्युज, शिमला. देश के 15 राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक, 27 फरवरी को वोटिंग होगी।15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जाएगी। प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इन चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटिंग उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी , देखें इन सीटों के लिए कब होगी वोटिंग
