तुफान मेल न्युज, मंडी.
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुलघराट के पास ट्रैवलर व बाइक के बीच भयंकर टक्कर हुई है.
इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। इसके अलावा ट्रैवलर में सवार 3-4 यात्री घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक युवकों की पहचान हरीश (21) पुत्र मितर देव व ललित पुत्र (20) विधि चंद गांव जवाली, डाकघर पटरीघाट, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ जा रहे है। इस दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ जा रही ट्रैवलर गाड़ी के साथ पुलघराट के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना में ट्रैवलर में सवार 3-4 सवारियों को भी चोटें आई हैं, जिनका जोनल अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं युवकों के शवों का पोस्टमार्टम भी जोनल अस्पताल में करवाया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।