तुफान मेल न्युज,शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक एचआरटीसी ड्राइवर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला समाने आया है। आरोपी ने बस में बुलाकर महिला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दी है । वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी ड्राइवर केशवराम से अच्छी जान पहचान थी।पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने दो माह पहले उसे बस में बुलाया गया था और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद महिला ने अब जाकर पीड़िता महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दी है। खबर की पुष्टि एस.एच.ओ रामपुर जसवंत ने की है।