चैरिटी मैच खेलकर दिया नशे के खिलाफ संदेश
तूफान मेल न्यूज,आनी। आनी के मेला मैदान में चल रहे सिराज क्रिकेट कप टुर्नामेंट के दौरान प्रेस क्लब कुमारसैन और प्रेस क्लब आनी के मध्य एक चैरिटी मैच खेला गया।
जिसमें युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। आनी प्रेस क्लब की टीम से एसडीएम आनी नरेश वर्मा, डीएसपी चंद्र शेखर कायथ जबकि कुमारसैन टीम से एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने भी भाग लिया।
प्रेस क्लब आनी ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। प्रेस क्लब आनी की टीम से
जितेंद्र गुप्ता ने 31 रन, दिनेश ने 36 रन, बिन्नी ने 21 रन, हितेश भारती ने पांच, चमन शर्मा ने दो, विनोद ने पांच, जबकि टीम के कप्तान हरिकृष्ण ने अंतिम ओवर में हरि ने पांच रन बनाए।
जबाव में खेलने उतरी प्रेस क्लब कुमारसैन की टीम ने आठवें ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
मैंन ऑफ दा मैच ललित ठाकुर 23 रन तीन विकेट, कैपटन अनिल कंवर ने 42 और नीरज सोनी ने 28 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा ने सिराज क्रिकेट कप के आयोजकों का आभार जताया।