केलांग में शीघ्र बनेगा आलीशान प्रेस क्लब भवन

Spread the love

तुफान मेल न्युज,केलांग। लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में शीघ्र आलीशान प्रेस क्लब भवन का निर्माण होगा। इसके लिए औपचारिकता पूरी की जा रही है। इस विषय को लेकर प्रेस क्लब केलांग व प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू की एक सामूहिक बैठक हुई। इस बैठक में नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम,प्रेस क्लब केलांग के महासचिव कुंदन शर्मा, लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति नरेंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाहुल-स्पीति जिला अटल टनल रोहतांग के बाद पर्यटन का हब बनता जा रहा है और यहां पर देश-विदेश के पर्यटकों के अलावा देश-विदेश का मीडिया,लेखकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। इसलिए जिला में प्रेस की भूमिका भी बढ़ी है। जिस कारण यहां प्रेस क्लब भवन का होना वर्तमान की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है कि शीघ्र डीपीआर के नाम भूमि स्थानांतरित की जाए ताकि जिला मुख्यालय केलांग में प्रेस क्लब भवन का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर धनेश गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए हर वर्ष एक करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया है जिसका लाभ प्रदेश के पत्रकारों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के आनी व भुंतर में भी प्रेस क्लब भवन निर्माण की प्रगति पर भी कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!