तुफान मेल न्युज, सोलन।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में फिलिप आइलैंड पर हुए एक बड़े हादसे में समुद्र तट पर पानी में डूबकर चार भारतीयों की मृत्यु हो गई है। भारतीय उच्चायोग, कैनबरा ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक और युवती हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक ठेकेदार के बेटे और बेटी थे। ठेकेदार का बेटा छह साल से ऑस्ट्रेलिया में था, जबकि बेटी दो साल पहले ही पढ़ाई के लिए गई थी।
बता दें इन दोनों दोनों के साथ पंजाब के फगवाड़ा निवासी मौसी व उसकी बेटी की भी हादसे में मौत हो गई है। जबकि मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर यह हादसा हुआ। फगवाड़ा निवासी परिवार छुट्टियां मनाने यहां गया था। मरने वालों में तीन लोग करीब 20 साल के थे, वहीं एक महिला करीब 40 साल की थी।
पुलिस को जब फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली तो सूचना पर एक बचाव टीम मौके पर पहुंची तो तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाल लिया गया था। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक महिला बेहोश थी, जिसे एयरलिफ्ट कर मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।