तुफान मेल न्युज,आनी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस०डी०एम०) नरेश वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 का आयोजन उपमंडलाधिकारी (ना०), आनी के सभागार में और पोलिंग बूथ स्तर पर 145 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारीयो द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नये पंजिकृत मतदाताओं को मतदाता पत्र प्रदान किया गये और 80 वर्ष की उम्र पार चुके और दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस०डी०एम०) नरेश वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी नवीनतम तकनिकी जैसे ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया. ई-ऐपिक तथा मतदाता दिवस सम्बंधित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं. वोट जरुर डालेंगे हम” पर अपने विचार सांझा किये। उक्त कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित समस्त नये पंजिकृत मतदाताओं. 80 वर्ष की उम्र पार और दिव्यांग मतदाता तथा उपस्थित कर्मचारियों ने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव्ं एसडीएम आनी के माध्यम से मतदाता संबंधि शपथ ली गई। इस अवसर पर अंकुर (निर्वाचन कानूनगो) . प्रेम सिंह (कनिष्ठ कार्यालय सहायक. आई टी) विनय ठाकुर (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।