ग्रामीणों में मशालें जलाकर बूरी आत्माओं को भगाया हर लाहुल की हर घाटी में मनाया जा रहा हालडा उत्सव
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में लाहुल घाटी में हालड़ा उत्सव की धूम शुरू हो गई है। रविवार को रंगलो घाटी से इसका आगाज हो गया। हलाड़ा उत्सव 21 से 25 जनवरी तक मनाया जाएगा। आज 22 जनवरी को तोद घाटी, 23 को तिनन तथा गाहर जबकि 25 जनवरी को पट्टन घाटी में इस उत्सव की धूम रहेगी।

आज तोद घाटी के सभी ग्रामीणों ने अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर शाम को मशालें जलाई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
ग्रामीण सोनम, टशी, पलजोर, दोरजे, राहुल व विक्रम ने बताया कि ग्रामीण जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति अपनी अनूठी परंपरा और समृद्ध संस्कृति को संजोए हैं। उन्होंने बताया कि मशाल को पतली लकड़ियों से तैयार किया गया। मशाल बनाने वाले के सामने एक बर्तन में अर्क या छांग पेय, जिसके तीन कोनो में मक्खन के टुकडे़ से सजाया । व्यक्ति जिसके मां-बाप जीवित है उसके द्वारा देवदार के पत्ते से इष्ट देवता के नाम पर पेय को छिड़काव करते ही हालड़ा शुरू हो गया। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर सहित पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने लाहुल घाटी के लोगों को हालड़ा उत्सव की बधाई ।