तूफान मेल न्यूज,मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जिससे अंदर सवार तीन से चार यात्री जख्मी हुए हैं।
दुर्घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मगर बताया जा रहा है कि सड़क पर गड्ढे के चलते यह हादसा पेश आया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
हादसा सोमवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे मंडी जिले में पंडोह डैम के साथ लगते पीवीसी मोड़ के पास पेश आया है। अंजली ट्रांसपोर्ट की बस 25 के करीब यात्रियों को लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ जा रही थी लेकिन इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
हादसे के बाद यात्रियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। वही अन्य वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत कर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हालांकि राहत की बात यह है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है कुछ को हल्की चोटें लगी है।