तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शनिवार दे रात ढालपुर स्थित बस अड्डे के पास आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आगजनी की इस घटना में सब्जी एवं फ्रूट्स की पांच दुकानें जलकर राख हो गई है। वहीं एक चाय की दुकान का भी इसमें नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में दुकान मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इस घटना की सूचना मिलते ही जहां स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे तो वहीं एसडीएम विकास शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार हरी सिंह यादव ने भी मौके का जायज़ा लिया। उधर नगर परिषद अध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत व उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि घटना की जांच होगी। इस घटना में दुकानदार शिवकुमार, रॉकी, तरसेम, रोमी, विमला ठाकुर, रिशु की दुकान का भारी नुकसान हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें दूर का धमाका सुनाई दिया तो सभी लोग मौके पर पहुंचे तो यहां देखा की भयंकर आग भड़की हुई है इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी फोन किया गया और आगे घटना पर काबू पाया गया लेकिन आगजनी की इस घटना में दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है तो वही तहसीलदार हरि सिंह यादव ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी