देखें वीडियो,,,कांस्य पदक विजेता नन्ही परी पीहू ठाकुर को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ संस्था ने किया सम्मानित

Spread the love

कुल्लू की बेटी ने यूपी में फोक डांस में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक झटका
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देखें वीडियो,,,

गत दिनों खंडवा स्थित रविंद्र भवन ( किशोर कुमार सभाग्रह ) में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया व रितेश गोयल कॉलोनाइजर संस्थापक बालाजी ग्रूप के सौजन्य से कराया गया। हिमाचल के ऑर्गेनाइजर मीतू ग्रोवर ने इसे ओर्गिनाइज किया था।
जिसमें हिमाचल के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। जिला कुल्लू के जिया गांव की रहने वाली नन्हीं पीहू ठाकुर ने फोक डांस में कांस्य पदक हासिल कर जिला कुल्लू सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। प्राउड ऑफ नेशन एवं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ एनजीओ की अध्यक्षा रानी सीमा नेगी ने छोटी उम्र में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली नन्हीं परी पीहू ठाकुर को आज यहां कुल्लू में मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, टोपी व मफलर दे कर सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश की ओर हुनर बाज पीहू ठाकुर ने मध्य प्रदेश में फोक डांस में शानदार प्रर्दशन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सीमा रानी ने कहा कि छोटी उम्र कुल्लू की इस बेटी ने फोक डांस में कांस्य पदक हासिल कर जिला कुल्लू सहित अपने माता – पिता का नाम भी रोशन किया है । छोटी बच्ची का हौसला अफजाई सभी को करना चाहिए। इस उपलब्धि के लिए परिवार को हार्दिक बधाई भी दी। सीमा रानी ने कहा कि बेटी का हौसला अफजाई करेंगे तो यह इससे भी अच्छा प्रदर्शन भविष्य में करेगी और जिला कल्लू का नाम देश – विदेश तक चमकाएगी। बता दें इस प्रतियोगिता
में गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमांचल, मध्य प्रदेश से जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद खंडवा के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के चयनित लगभग 200 सिंगिंग व डान्स के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जिला कुल्लू के जिया गांव की पीहू ठाकुर ने शानदार प्रर्दशन कर अपनी काबिलियत का डंका बजाया। इस अवसर पर मानवी शर्मा,लता भारद्वाज,बनिता,शालू ठाकुर,तेजी ठाकुर व पीहू के माता-पिता दीपा नेगी व पूर्ण ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!