तूफान मेल न्यूज,ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक अध्यापिका की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया था लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
अध्यापिका की मौत कैसे हुई है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मामला अरविंद मार्केट शहर के वार्ड नंबर तीन का है। यहाँ महिला बाल स्कूल ऊना में बतौर अध्यापिका तैनात 56 वर्षीय अर्चना शर्मा पत्नी राजेश की शुक्रवार सुबह उस वक्त तबियत बिगड़ गई जब वह स्कूल जाने से पहले घर पर ही नाश्ता कर रही थी।
लेकिन इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही वह दम दौड़ चुकी थी।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।