तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद तरुण विमल ने ढालपुर स्थित गौहरी देवता मंदिर में सर्व प्रथम देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद उन्होंने आयोजित स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत मंदिर परिसर में साफ सफाई की। इस दौरान उनके साथ वर्तमान वार्ड 8 की पार्षद सहित समाज सेवक कृष ठाकुर भी उपस्थित रहे।जिला भाजपा उपाध्यक्ष तरुण विमल ने कहा कि 22 जनवरी तक मंदिरों और तीर्थ क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता के इस अभियान में अपनी भागीदारी सभी सुनिश्चित करें।

उन्होंने भगवान गौहरी देवता के प्रांगण में साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों पर मोहर लगाएगी और पुनः देश का प्रधानमंत्री उन्हें बनाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल से भी भारतीय जनता पार्टी चारों सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।