Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,मनाली। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभबेला पर देश भर में चल रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने बुधवार को कार्यकर्ताओ के साथ धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया। तिनका तिनका एकत्रित करने के साथ झाड़ू लगाया और पानी से फर्श को धोया गया। इस सेवा कार्य मे युवा कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओ के साथ गोंपा रोड़ स्थित बोध मंदिर के प्रांगण और गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया। इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। यह सब भारतीय के लिए हर्ष की बात है। राजनीति से ऊपर उठकर साधु संतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाया गया है। 21 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में हर धर्म से जुड़े धार्मिक स्थलों की सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव भी है। उन्हें खुशी है कि वह इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने पहुंचे। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्रद्धेय आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का सिख समुदाय के साथ अटूट संबंध रहा है।श्री करतारपुर साहिब गलियारे के उदघाटन के ऐतिहासिक मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को “क़ौमी सेवा पुरस्कार” से पुरस्कृत करना भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ‘सेवा भोज योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करते हुये केंद्र की मोदी सरकार ने लंगर पदार्थों पर जीएसटी को माफ़ भी किया है। उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालते ही तुरंत ठोस निर्णय लेकर 1984 में सिख कौम पर बीते महादखांत ुएवं शर्मनाक पाप के आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाकर
दण्ड दिलवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप राजनीतिक संरक्षण-प्राप्त बड़े हत्यारों सहित कई कातिल जेल की सलाखों के पीछे लाये गए तथा कई अन्य कानून की गिरफ़्त
में आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार, जिन की संख्या कोई साढ़े तीन हज़ार है, को 5-5 लाख रुपए की राहत दी गई है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछली कुछ सरकारों के दौरान, पंजाब के काले दिनों की आड़
में विदेशों में हज़ारों प्रवासी सिखों व उनके परिवारों को काली सूचियों में शामिल करके उन्हें परेशान किया जाता था। उन्होंने कहा कि मोदीसरकार
ने वे काली सूचियां समाप्त करने के आदेश जारी किए तथा यह भी निर्णय लिया कि जो सिख लोग पंजाब में काले दिनों के दौरान सरकारी अत्याचार के कारण अन्य देशों में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं, उनके बच्चों सहित परिवारों को भारत का वीज़ा जारी
किया जाए। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने बलिदान की मिसाल पेश की है।