तूफान मेल न्यूज,किन्नौर।
किन्नौर करच्छम रिकांगपिओ सम्पर्क मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है , दुर्घटना में वाहन सवार 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत , घटना की जानकारी मिलतें ही पुलिस बचाव दल घटना स्थल की और रवाना , पांचों युवक किन्नौर जिले के है
दुर्घटना किस कारण हुआ उस की जानकारी नहीं ,एसपी किन्नौर विवेक चेहल ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की जान गई और एक शव को गहरी खाई से निकाला गया है अभी चार लोगों के शव को निकाला जा रहा है
किन्नौर करच्छम रिकांगपिओ सम्पर्क मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त,5 युवाओं की घटना स्थल पर ही मौत
