जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कुल्लू स्थित ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कुल्लू स्थित ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। समारोह के अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर करेंगे।

यह जानकारी आज यहां उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें जिले के सांस्कृतिक दल के अलावा स्थानीय  शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे।  उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण भव्य परेड रहेगा। परेड में महिला व पुरुष की पुलिस  टुकड़ी के अलावा गृह रक्षा,एनसीसी , एनएस एस व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां भाग लेगी।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव द्वारा विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा ।उन्होंने सभी विभगाध्यक्षको को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम 20 जनवरी तक भेजने के निर्देश दिये। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त प्रवीण भारद्वाज ने किया।

 इस अवसर पर कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश, पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार, सीएमओ डॉ नागराज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी जयबन्ति ठाकुर,नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी बी आर नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!