तुफान मेल न्युज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ संस्था ने नकुल खुल्लर को किया सम्मानित कुल्लू। आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ संस्था ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ संस्था की अध्यक्ष सीमा रानी ने उन्हें सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। नकुल खुल्लर एक समाजसेवी हैं तथा बड़ागांव ताज होटल के मालिक हैं।