तुफान मेल न्युज,मंडी।
हिमाचल के मंडी के सरकाघाट में एक अग्निकांड पेश आया है। यहां गोपालपुर में किराने और सब्जी की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान में रखी नकदी जलकर राख हो गई। अग्निकांड में पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यह दुकान विकास कपूर पुत्र शशि शर्मा की है। शशि यहां पर लंबे समय से दुकान चला रहे हैं। दुकान में अचानक लगने से दुकान के साथ-साथ नया सामान खरीदने के लिए रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी पूरी तरह जल गई है। हालांकि स्थानीय लोगों ने दुकान को बचाने की कोशिश की।
लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फिलहाल दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है