आपदा से हुए नुक़सान की भरपाई करने में सरकार असफल: शौरी

Spread the love

तुफान मेल न्युज,कुल्लू

आपदा का दौर बीते छ: माह का समय हो चुका है, परन्तु अभी भी आपदा से हुए नुक़सान की क्षतिपूर्ति के लिए दावों की फ़ाइलें विभिन्न कार्यालयों में धूल फाँक रही हैं। कांग्रेस सरकार की फिजूलखर्ची व आर्थिक कुप्रबंधन के कारण प्रदेश आर्थिक संकट के दौर में पहुँच चुका है। प्रदेश की ख़राब आर्थिक स्थिति का हवाला दे दे कर यह सरकार बारह माह में बारह हज़ार करोड़ का ऋण ले चुकी है। यह बात बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी में सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए कही। अपनी दी हुई गारंटियों को लेकर सरकार जनता के बीच घिरती हुई नज़र आ रही है। केंद्र सरकार से मिल रहे बजट व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत सड़कों के उन्नयन की स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास कर सरकार वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। जनता के बीच अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी सरकार व संगठन में वर्चस्व की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों की ख़राब हुई हालत व धवस्त हुए विभिन्न भवनों की मुरम्मत व पुनर्निर्माण की और सरकार आँखें मूँदे बैठी है। आर्थिक तौरा पर प्रदेश को सुदृढ़ बनाने की बात कहने वाली सुक्खू सरकार अपने ही पदाधिकारियों की फ़िज़ूलखर्ची रोकने में असमर्थ नज़र आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!