तूफान मेल न्यूज,लारजी।
बंजार महिला कांग्रेस के सम्मेलन में एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चैयरमेन राम सिह मियां ने कहां कि सर्दी के इस मौसम में इतनी बड़ी तादाद में महिला सम्मेलन में शरीक होने पहुंची सभी महिलाओं का में तहदिल से धन्यवाद करता हूं कि आप सभी 12 घंटे के समय में इतनी बड़ी संख्या में बैठक में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी के मजबूती का परिचय दिया है। आप सबके हौसले को देखकर ऐसा लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भारी बढ़त से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय घोषित करेंगी। एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बनी सुख की सरकार ने बंजार की जनता के लिए हाल ही में एक बड़ा तोहफा देकर बंजार क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल बंजार में कई वर्षों से महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की पोस्ट खाली थी । जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आप सब लोगों के आवेदन पर सिविल अस्पताल बंजार में गईनी स्पेशलिस्ट डाक्टर तैनात किया है । राम सिंह मियां ने कहा कि पहले जहां बंजार क्षेत्र की जनता सहित साथ लगते अन्य विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को कुल्लू या मंडी के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सिविल अस्पताल बंजार में गईनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती के बाद महिलाओं को अब कल्लू और मंडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा में हिमाचल प्रदेश को फुटी कौड़ी तक नहीं दी है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश का आपदा शेयर भी बड़ी मुश्किल के बाद हल्का-फुल्का दिया है लेकिन जो केंद्र सरकार को हिमाचल में 100 वर्ष वाद इतनी बड़ी त्रासदी को देखते हुए स्पेशल पैकेज देना चाहिए था लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ घोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि 3300 करोड़ प्रदेश को दिए लेकिन भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। जो पैसा केंद्र ने दिया वोह राहत पैकेज नहीं बल्कि हमारा ही पैसा दिया जो आना था। उन्होंने कहा कि यह बजट रूटीन बजट था जिसमें 2700 करोड़ तो प्रधानमंत्री सड़क योजना दूसरी फेस का है। जो 600 करोड़ जो दिया है वह भी रूटीन बजट है। उन्होंने कहा कि हम 12000 करोड़ आपदा में हुए नुकसान का विशेष पैकेज मांग रहे हैं और भाजपा नेताओं ने विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर साइन तक नहीं किए और अब धरने दे रहे हैं।
कांग्रेस सरकार ने बंजार की महिलाओं को दिया महिला विशेषज्ञ डाक्टर का तोहफा: राम सिह मियां
