Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने होनहारों को किया पुरस्कृत
कहा.बच्चे शुरू से ही शिक्षा में लगाएं ध्यान
तूफान मेल न्यूज,आनी:-आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में शनिवार को विद्यालय का वार्षिक परितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें जिला परिषद कुल्लू के युवा एव्ं कर्मठ चेयरमैन पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती से कार्यक्रम का विधिबत आगाज किया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय आनी की प्राचार्य डाक्टर अनिता शर्मा ने बतौर गेस्ट ऑफ होनर और पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर. समाज सेवी परस राम. रफ्तार ठाकुर. प्रोफेसर अशोक शर्मा तथा मोशन फांऊडेशन के संस्थापक मिस्टर सक्लानी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने मुख्यातिथि पंकज परमार को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। जबकि कार्यक्रम में पधारे अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी स्कूल प्रशासन व एसएमसी के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाया और कहा की विद्यालय के सेंकड़ों होनहार छात्र नीट. आईआईटी.एचपीएस.एचएएस तथा डिफेंस में चयनित हुए हैं. जो स्कूल व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के छात्र खेलों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे हैं और विद्यालय के लोक नृतक दल ने राष्ट्रीय स्तर की लोक नृत्य प्रतियोगिता में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं उन्हें स्वयं स्कूल की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया. जिसका श्रेय उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार.स्कूल एसएमसी तथा स्कूल के होनहार छात्रों को दिया है। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम में खूब रंग जमाया. वहीं छात्रों ने नाटक के मंचन के द्वारा प्राचीन और आधुनिक जीवन शैली को सामने रखा। इस मौके पर कार्यक्रम की गेस्ट आफ़ आनर कॉलेज प्राचार्य डाक्टर अनिता शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके भविष्य से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने वार्षिक उत्सव पर अपने सम्बोधन में विद्यालय के होनहारों व स्कूल प्रशासन को स्कूल की अतुलनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने. अपने लक्ष्य को हासिल करने और एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है। अतः बच्चे नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर शुरू से ही पढ़ाई में मन लगाएं और मोवाईल इंटरनेट के दुष्पप्रयोग से बचकर. अच्छा ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने विद्यालय की मांगों को जल्द पूरा करने की हामी भरी। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता कुंदन शर्मा और गोविंद ठाकुर ने किया। इस मौके पर पीटीए प्रधान राम किशन ठाकुर सहित उनकी समस्त कार्यकारिणी तथा समस्त स्कूल स्टाफ् व अभिभावक मौजूद रहे।