तुफान मेल न्युज, हमीरपुर।
जिला हमीरपुर के थाना भोरंज क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें पुलिस ने 5 किलो चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतनलाल पुत्र लौट राम कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, भोरंज पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध तौर पर एक व्यक्ति की गाड़ी की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान गाड़ी नंबर HP-53-9399 से 5 किलो चरस बरामद की गई है। आरोपी चरस गाड़ी की स्टेपनी में डालकर ले जा रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी अजैव सिंह ने खबर की पुष्टि की है।