Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कहा,सूत्रधार कला संगम ,47 सालों से जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी के लिए सरक्षण में निभा रहा अहम भूमिका
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देश सहित कुल्लू जिले के सांस्कृतिक धरोहर विरासत के संरक्षण , संवर्धन व प्रचार प्रसार में सूत्रधार कला संगम की अहम भूमिका है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग गत सायं सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित डांसिंग ढेफोडिल सीज़न 12वां के शुभारंभ के अवसर बतोर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू जिले कि अपनी समृद्ध संस्कृति ,रीति रिवाजो के चलते देश भर में अलग पहचान है।जिसका भावी पीढ़ी के सरक्षण व संबर्धन आवश्यक है । उन्होंने कहा कि सूत्रधार कला संगम पिछले 47 सालों से जहां जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी के लिए सरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं बच्चों को संगीत की शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है।
संस्था द्वारा हर वर्ष सर्दियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए कम अवधि के कोर्सेज चलाये जा रहे हैं।ताकि बच्चे सर्दियों की छुट्टियों का सही उपयोग कर अपनी प्रतिभा को संवार सके। उन्होंने कहा कि संस्था के कलाकार आज राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर जिले तथा प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने संस्था के कलाकारों को हाल ही में बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान सहित ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा करने पर बधाई दी।
इस अवसर उपायुक्त ने सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा गत दिनों पूर्व बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने पर प्राप्त ट्रॉफियों को जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को सौंपा । उपायुक्त ने सूत्रधार कला संगम भवन के जीर्णोधार के लिए पांच लाख रूपये की धनराशी भी मंज़ूर की ।
सूत्रधार कला संगम अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्था की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा सेवाएं जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर व संस्था के कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्य अभिभावक व अन्य उपस्थित थे।