तूफान मेल न्यूज,चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दिल दहला देने बाला सड़क हादसा सामने आया है। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है।
मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला तहसील भरमौर जिला चम्बा, रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला तहसील भरमौर जिला चम्बा और घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला तहसील भरमौर जिला चंबा व पवना देवी के रूप में हुई है।
हादसा चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ढकोग तरेला बन्नी मार्ग पर ढकोग से करीब 2 किलोमीटर ऊपर तरेला मोड़ के समीप पेश आया है। मारूती कार एचपी 52A-0493 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई जा गिरी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा हादसे में पवना देवी बुरी तरह से घायल हुई थी जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया।
खाई में गिरी कार चार लोगों की दर्दनाक मौत
